1983 क्रिकेट विश्व कप

25 जून 1983 जब भी हम इस साल को तारिख को सुनते है तो हमारे जहन में बस एक ही ख्याल आता है क्रिकेट विश्व कप ईस वर्ष कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 43 रन से हरा कर विश्व कप जीता था, 1983 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था इंग्लैंड और वेल्स में 9 से 25 जून 1983 तक आयोजित किया गया था इस योजना में 8 देश ने भाग लिया था।


1983 Cricket World Cup Team Players
1983 Cricket World Cup Team Players


क्या आप जानते हैं  की पहली बार भारत को विश्व कप जीताने वाली भारतीय टीम के वो 14 भारतीय खिलाड़ियों के नाम क्या है और अब वो कन्हा है।


क्रिकेट विश्व कप पर बनी फिल्म के Reel और Real हीरो


1) Kapil Dev – (Ranveer singh)

83 फिल्म में रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं वह 1983 विश्व कप के हीरो कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जो कि उस समय भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव एक ऐसा नाम है जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी  भुलाया नही जा स्कता है ये वही क्रिकेटर है जिन्होने भारत को पहले बार विशव कप जिताया था। कपिल देव का वर्ल्ड कप में परदर्शन बहुत ही शानदार था खास कर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 175 रन की पारी आज भी वन डी की याद गार पारियों में से एक है आजकल उन्को कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है।


Image of Kapil dev and Ranveer Singh
Kapil dev and Ranveer Singh


2)Roger Binny - (Nishant Dahiya)

वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म 83 में अभिनेता निशांत दहिया रोजर बनी का किरदार निभा रहे है जो 1983 के विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज the  जिनहोने 3.82 के एकोनॉमी के साथ 18 विकेट लिए और पूरे टूरनामेंट में 73 रन ka योगदान भी दिया अभी वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े हुए हैं।


Image of Roger Binny and Nishant Dahiya
Binny and Nishant Dahiya

3) Krishnamachari Srikkanth – (Jiiva)

मूवी में जीवा कृष्ण मचारी श्रीकांत की भूमिका निभा रहे हैं श्रीकांत अपनी अक्रामक ब्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वह आईपीएल टीम सनराइजर हैदरबाद के संरक्षण के तोर पर काम करते हैं वह अपनी क्रिकेट कमेंट्री के लिए मशहूर है


Image of Krishnamachari Srikkanth  and Jiiva
Krishnamachari Srikkanth  and Jiiva

4) Mohinder Amarnath – ( Saqib Saleem)

साकिद सलीम मोहिदर अमरनाथ का किरदार निभा रहा है 1983 के विश्व कप मे मोहिदर अमरनाथ ने अहम भूमिका निभाई खास्कर फाइनल मुकाबले में उन बल्ले और गेंद दोनो से अपना जलवा दिखया वह अंतिम मुकाबले में Man of the Mach  चुने गए वो अभी समाचार चैनल में क्रिकेट विस्लेसक के रूप में नजर आते हैं।


Image of Mohinder Amarnath  Saqib Saleem
Mohinder Amarnath  Saqib Saleem

5) Balwinder Sandhu – (Ammy Virk)

सिंगर और अभिनेता एमी विर्क बलविंदर संधू का किरदार निभा रहा है बलविंदर ने 11 रनो की पारी खेली थी और गेंदबाजी में 32 रन दे कर 2 विकेट लिए थे क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बलविंदर संधू जी ने मुंबई औरपंजाब के कोच के रूप में काम किया है अभी वो मुंबई में अपने परिवार के साथ जिंदगी वयतीत कर रहे हैं।


Image of Balwinder Sandhu and Ammy Virk
 Balwinder Sandhu and Ammy Virk

6) Madan lal – (Hardy Sandhu)

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू मदन लाल जी का किरदार निभा रहे हैं। मदन लाल ने भारत के लिए 1983 के विश्व कप में शानदार परदर्शन किया था उनहे कपिल देव के दाहिने हाथ भी कहा जाता था ये गेंदबाजी करते थे। मदन लाल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट अकादमी चलाते है।


Image of Madan Lal and Hardy Sandhu
Madan Lal and Hardy Sandhu

 7)  Ravi shastri – (Dhairya karwa) 

फिल्म में रवि शास्त्री का किरदार धरिया करवा निभा रहे हैं रवि शास्त्री भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक था फिल्हाल वह भारतीय टीम के कोच की भूमिका में सक्रीय है। 


Image of Ravi shastri  and Dhairya karwa
Ravi shastri  and Dhairya karwa

8) Yashpal sharma – (Jatin sharma)

जतिन शर्मा फिल्म में यशपाल शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, यशपाल शर्मा वर्ष 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिसा था कुछ समय तक यशपाल शर्मा अंपायरिंग करते दिखे, बाद में भारतीय राष्ट्रीय टीम के चयन कृता की जिमेदारी सोम्पी गयी.

.

Image of Yashpal sharma and Jatin sharma
Yashpal sharma and Jatin sharma

9) Dilip vengsarkar – ( Adinath kothare)

दलीप वेंगरसाकर का किरदार आदिनाथ कोठारे निभा रहे हैं। वर्ल्ड कप में इनहे सिरफ 2 Mach खेलने का ही मौका मिला था दलीप वेंगार्सकर चयन समिति के  अध्‍यक्ष के रूप में भी काम किया वो 3 क्रिकेट अकादमी चलाते है।


Image of Dilip Vengsarkar and Adinath kothare
Dilip Vengsarkar and Adinath kothare

10) Sandeep patil – (Chirag patil)

संदीप पाटिल भी विश्व कप टीम का अहम खिलाड़ी the इनका किरदार फिल्म में चिराग पाटिल निभा रहे हैं। 2003 केन्या के विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम के कोच थे।


Image of Sandeep Patil and chirag patil
Sandeep Patil and chirag patil

11) Kirti Azad – ( Dinkar sharma)

दिनकर शर्मा कृति आज़ाद का किरदार निभा रहा है। कृति आज़ाद आजकल एक सफल रजनीतग्या बनकर उभरे  वो इस समय रजनीति में स्करिया है।


Image of Kirti Azad and Dinkar sharma
Kirti Azad and Dinkar sharma

12) Syed Kirmani - (Sahil Khattar)

सैयद किरमानी का किरदार साहिल खट्टर निभा रहे हैं सैयद किरमानी 1983 वर्ल्ड कप के विकेट कीपर थ रिटायरमेंट के बाद सैयद किरमानी  ने बॉलीवुड की कुछ फिल्म में काम किया।


Image of Syed Kirmani and Sahil Khattar
Syed Kirmani and Sahil Khattar

13) Sunil Gavaskar – (Tahir raj Bhasin)

सुनील ग्वस्कर का किरदार फिल्म में ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं। सुनील ग्वास्कर उस समय के बेहतरीन बलेबाजो में से एक थ. आजकल आप उन्हे कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं।


Image of Sunil Gavaskar and Tahir Raj bhasin
Sunil Gavaskar and Tahir Raj Bhasin

14) Sunil Valson – ( R Badri)

सुनील balsan का किरदार फिल्म में बद्री निभा रहे हैं। सुनील balsan  1983 विश्व कप टीम के सदस् थ. लेकिन उन्हे विश् कप में एक भी Mach खेलने का मौका नहीं मिला aajkal वह आईपीएल के डेयर devils के साथ जुड़े हुए हैं।


Image of Sunil Valson and  R. Badri
Sunil Valson and  R. Badri