भारत से जुड़ी बातें (Fact about India)

Facts About : क्या आप भारत में रह रहे हैं, लेकिन भारत से जुड़े कई ऐसे तथ्य  जिनके बारे में  आप नहीं जानते हैं. तो चलिये इस ब्लॉग में मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है

This image about india facts
Fact About India

भारत विश् की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. भारत की संस्कृति, यहां की विरासत आदि का गुणगान हर जगह होता है. भारत विश् की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. आप भी बचपन से भारत में रह रहे होंगे, लेकिन बहुत सी बातें ऐसी हैं, जो आपको भारत की पता ही नहीं होगी. ऐसे में आज हम कोशिश करते हैं कि आपको भारत से जुड़े कई तथ्यों के बारे में पता चले, जिन्हें आपको पहले ही जान लेना चाहिए. इन तथ्यों को पढ़ने के बाद आपको भारत के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा और पता चलेगा कि भूगोल आदि की दृष्टि से हमारा भारत कितना महान है

Geographical location of India - भारत की भौगोलिक स्थिति?

 विश् का सातवां बड़ा देश होने के नाते भारत शेष एशिया से अलग दिखता है. उत्तर में हिमालय से घिरा यह कर्क रेखा से आगे संकरा होता जाता है. पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर तथा दक्षिण में हिन् महासागर इसकी सीमा निर्धारित करते हैं.

This Image about Geographical location of India
Geographical location of India

Where is India on earth - पृथ्वी में कहां है भारत?

पूरी तरह उत्तरी गोलार्ध में स्थित भारत की मुख्यभूमि 8 डिग्री 4 मिनट और 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश और 68 डिग्री 7 मिनट तथा 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है.

Image about Where is India on earth
India Located in Earth

How big is India - कितना बड़ा है भारत?

उत्तर से दक्षिण तक इसकी अधिकतम लंबाई 3,214 कि.मी. और पूर्व से पश्चिम तक अधिकतम चौड़ाई 2,933 कि.मी. है. इसकी ज़मीनी सीमाओं की लंबाई लगभग 15,200 कि.मी. है. जबकि मुख्यभूमि, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की तटरेखा की कुल लम्बाई 7,516.6 कि.मी है.

Region of India -भारत का क्षेत्र?

भारत का क्षेत्र 3.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर है.

Telephone code of India - भारत का टेलीफोन कोड?

भारत का टेलीफोन कोड है +91.

भारत के बॉर्डर देश?

उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान, भूटान और नेपाल उत्तर में; म्यांमार सुदूर पूरब में, और पश्चिम बंगाल के पूरब में बांग्लादेश. श्रीलंका भारत से समुद्र के संकीर्ण नहर से अलग किया जाता है जो पाल् स्ट्रेट और मनार की खाड़ी द्वारा निर्मित है.

 Natural Resources of India - भारत के प्राकृति संसाधन?

भारत के प्राकृति संसाधन कोयला, लौह अयस्, मैगनीज अयस्, माइका, बॉक्साइट, पेट्रोलियम, टाइटानियम अयस्, क्रोमाइट, प्राकृतिक गैस, मैगनेसाइट, चूना पत्थर, अराबल लेण्, डोलोमाइट, माऊलिन, जिप्सम, अपादाइट, फोसफोराइट, स्टीटाइल, फ्लोराइट आदि हैं.

This image about natural resources of India
Natural Resources of India

How much is the population - कितनी है जनसंख्या?

भारत की आबादी 1 मार्च 2011 को भारत की जनसंख्या 1,210.9 मिलियन (623.2 मिलियन पुरुष और 587.6 मिलियन महिलाएं) थी.

This Image About Population of India
Population of India

What is the birth rate - कितनी है जन् दर?

साल 2011-15 की जनगणना के अनुसार अनुमानित जन् दर 7.2 है. कितनी है मृत्यु दर? साल 2011-15 की जनगणना के अनुसार अनुमानित मृत्यु दर 20.1 है.

Which religion is the most - सबसे ज्यादा कौनसा धर्म?

साल 2001 की जनगणना के अनुसार 1,028 मिलियन देश की कुल जनसंख्या में से 80.5 प्रतिशत के साथ हिन्दुओं की अधिकांशता है दूसरे स्थान पर 13.4 प्रतिशत की जनसंख्या वाले मुस्लिम इसके बाद ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और अन् आते हैं

Image of religion  of India
Religion  of India

What is the population density -कितना है जनसंख्या घनत्?

 2011 में भारत का जनसंख्या घनत्व 382 प्रति वर्ग किमी-दशकीय वृद्धि 17.72 प्रतिशत थी. 1991 और 2011 के बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि हुई.

This Image about India population density
India population density 

Literacy - साक्षरता

2011 की जनगणना के प्रयोजन के लिए, एक व्यक्ति को सात और ऊपर, दोनों पढ़ सकते हैं और किसी भी भाषा में समझ के साथ लिख सकते हैं, जो आयु वर्ग, साक्षर माना जाता है. एक व्यक्ति जो केवल पढ़ा है, लेकिन नहीं लिख सकते हैं जो कर सकते हैं, साक्षर नहीं है. जनगणना 1991 के पहले में, उम्र के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनिवार्य रूप से साक्षर माना इलाज किया गया. देश में साक्षरता दर पुरुषों के लिए 74.04 फीसदी, 82.14 और महिलाओं के लिए 65.46 है.

This Image about Literacy of India
Literacy of India